हापुड़ में बारिश की वजह से ट्रेन के मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार की धीमी कर दी है। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। गंतव्य तक की दूरी तय करने के लिए उन्हें अन्य परिवहन के साधनों का सहारा लेना पड़ा।
झमाझम बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाकर रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को सत्याग्रह, जनसाधारण, नौचंदी, अवध असम, समर स्पेशल सहित कई ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से पहुंची। आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जंक्शन जाने वाली चंपारन सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दस घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची।