हापुड़ रेल मुख्यालय एक जुलाई से ट्रेनों के संचालन की नई समय सारिणी लागू कर सकता है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव होने की संभावना है। इसके साथ ही एक जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो भी हट जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन पुराने नंबरों से किया जाएगा।
कोरोना महामारी के दौरान जिन पैसेंजर ट्रेनों को विशेष दर्जा दिया गया था, वह भी खत्म हो जाएगा। कोरोना काल के बाद ट्रेनों का संचालन बहाल किए जाने पर पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में जीरो लगाकर स्पेशल का टैग देकर चलाया जा रहा था। इससे किराया भी बढ़ गया था। फरवरी में रेलवे ने पुराना किराया बहाल किया। अब जुलाई में नंबर से जीरो हटने के साथ स्पेशल का टैग भी समाप्त हो जाएगा। जीरो नंबर हटने वाली ट्रेनों में हापुड़ में ठहराव वाली छह जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।
मेरठ-खुर्जा पैसेंजर, शटल, बरेली- दिल्ली पैसेंजर, मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर, मेमू ट्रेन से स्पेशल ट्रेन का टैग हट जाएगा। वहीं कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव की संभावना है। ट्रेनों के संचालन में दो मिनट से 15 मिनट तक का बदलाव हो सकता है। टाइम टेबल व नंबर परिवर्तन के लिए मंडल स्तर पर भी तेजी से फीडिंग चल रही है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि इस बार रेलवे की समय सारिणी जल्दी जारी हो सकती है। मुख्यालय के निर्देशों पर काम चल रहा है। पैसेंजर ट्रेनों का पुराना किराया फरवरी में बहाल हो चुका है।