जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार की देर शाम एक मामले की जानकारी करने गए वकीलों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। मंगलवार की सुबह कचहरी का कामकाज ठप करते हुए वकीलों ने तहसील में हंगामा किया। जहां से पैदल मार्च करने के बाद जमकर प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी की। बैनामे कराने आए लोगों भी वापस लौटा गए। इसके बाद सीओ कार्यालय पर धरना दिया।
मंगलवार को बार एसोशिएसन गढ़मुक्तेश्वर की बैठक हुई। जिसमें बार अध्यक्ष राजकुंवर चौहान ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने दो वकीलों के साथ गाली गलौज करते हुए हवालात में बैठाया हुआ है। जिसकी जानकारी करने गए साथी वकीलों के साथ कोतवाली प्रभारी ने अभद्रता की। उन्होंने कहा कि पहले भी देखा गया है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लगातार वकीलों का अपमान करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक की गलत कार्यशैली के कारण ही अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है।
कचहरी के बाहर हंगामा करने के बाद बार अध्यक्ष और सचिव चौधरी महताब अली के नेतृत्व में वकील सीधे तहसील मुख्यालय पहुंच गए। जहां पर जमकर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी कर दी। वकीलों ने बैनामे कराने आए लोगों को भी वापस लौटा दिया। इस दौरान नरेश गिल, बलराज त्यागी, ओमपाल मावी, रोहताश सिंह, सुकेंद्र ठाकुर, मनोज गोयल, सुरेंद्र नागर, सीएस यादव, अवनीश चौधरी, पवन कंसल, सुहैल खान, हेमंत गौड़, विकास गुप्ता, चंद्रशेखर चौहान, मिलिन कुमार, श्रीनिवास सिंह, लोकेश गौतम, नितिन यादव, संदीप सैनी समेत सैकड़ों वकील मौजूद रहे।
कोतवाल के खिलाफ की नारेबाजी :
तहसील मुख्यालय पर एकत्र सैकड़ों वकील कोतवाली प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंबेडकर गेट, नक्का कुंआ मार्ग होते कोतवाली गेट पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने गढ़ पुलिस हाय हाय, गढ़ कोतवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए। वकीलों के हंगामे की सूचना पर कोतवाली में पुलिस के कड़े बंदोबस्त कर लिए गए। हालांकि वकील कोतवाली गेट से वापस लौट गए।
पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग :
जिसके बाद सीओ कार्यालय के बाहर पहुंचकर वकील अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सचिव महताब अली ने बताया कि जब तक प्रभारी निरीक्षक समेत अभद्रता में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा।
सीओ आशुतोष शिवम- ने बताया की वकीलों द्वारा कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर लगाए गए आरोपों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।