हापुड़। ऑनलाइन फ्राड (धोखाधड़ी) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन ऑन लाइन धोखाधड़ी की खबरें आती रहती है। अब मोबाइल हैक कर भी धोखाधड़ी होने लगी है। हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी व्यक्ति का मोबाइल फोन हैक कर साइबर ठगों ने उसके खाते से दो बार में दस लाख रुपये निकाल लिए। मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी के बारे में पता चला। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अब मोबाइल हैकिंग कर धोखाधड़ी के मामले भी होने लगे है, जिसमें मोबाइल धारक को पता भी नहीं चलता है कि कब उसका मोबाइल किसी और के कंट्रोल में चला जाता है और कब उसके बैंक खाते से रुपए उड़ा लिए जाते हैं। ऐसा ही मामला देवलोक कालोनी शिवपुरी निवासी कृष्ण कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके मोबाइल पर न तो किसी व्यक्ति का मैसेज आया और न ही उसने किसी ओटीपी को किसी से साझा किया। लेकिन इसके बावजूद साइबर ठगों ने उसके मोबाइल फोन को हैक कर लिया।
मोबाइल फोन को हैक कर साइबर अपराधियों ने दिनांक 21 मई और 22 मई को अलग अलग समय में 10 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने 21 मई वाले मैसेज को नजर अंदाज कर दिया। लेकिन 22 मई को आए मैसेज ने उसके होश उड़ा दिए। जिसके बाद उसे ठगी के बारे मे पता चला। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने एक माह बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ वरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा होगा।