जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रोड लाइटे लगाने में खेल हो रहा है, शहर में रात के समय में रोड लाइटों की सभी को जरुरत है, लेकिन ऊर्जा निगम के कर्मियों एवं ठेकेदारों पर स्ट्रीट लाइट चोरी करने का आरोप लगा है। पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने इस बाबत एसडीओ भूपेंद्र कुमार से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। यह मामला विभाग के अलावा शहर में चर्चा का विषय बना है।
शहर में रिवैंप एवं बिजनेस प्लान के अंतर्गत जर्जर बिजली के तार, खंभे और ट्रासफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य चल रहा है। नगर पालिका के अधिकारियों का आरोप है कि विद्युत कर्मियों एवं ठेकेदार द्वारा तार और खंभे बदलने के दौरान खंभों पर पहले से लगी स्ट्रीट लाइटों को दोबारा लगाने की जगह चोरी कर ले जाते हैं।
इससे जहां नगर पालिका को आर्थिक क्षति हो रही है, वहीं लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ती है। इससे पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों में रोष पनप रहा है। पालिका अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
नगर पालिका के अधिशासी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि विद्युत कर्मियों के द्वारा अब तक शैलेष फार्म, सद्दीकपुरा, अशोक नगर, रमपुरा समेत अन्य मोहल्लों से दो दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइट चोरी की जा चुकी है। एक लाइट की कीमत करीब पांच हजार रुपये है।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि इस बाबत ऊर्जा निगम के पिलखुवा एसडीओ भूपेंद्र कुमार को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एसडीओ ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।