जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में परिवहन निगम के अधिकारियों पर बसों में अक्सर अपने मनचाहे चालक-परिचालकों की ड्यूटी लगाने के आरोप लगते हैं। इसको लेकर समय समय पर शिकायत भी होती है, जिसे लेकर निगम की ओर से कठोर कदम उठाए गए हैं। इसके लिए निगम ने सॉफ्टवेयर लांच किया है।
रोडवेज बसों में अधिकारियों द्वारा चहेते चालक-परिचालकों की ड्यूटी लगाने के नाम पर खेल होता रहा है। जिसमें मनचाहे रूट पर ड्यूटी लगवाने के मामले आते रहते थे। अब चालक व परिचालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी।
गढ़ डिपो के एआरएम हेमंत मिश्रा ने कहा कि चालको-परिचालकों की ड्यूटी ऑनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से लगाने की तैयारी डिपो में शुरू कर दी गई है। जिसे लेकर कोई लापरवाहीं नहीं की जाएगी। जल्द ऑनलाइन ड्यूटी चार्ट तैयार करा दिया जाएगा। जोड़ जुगाड़ से मनचाहे रुट पर ड्यूटी लगवाने का सिस्टम भी बंद हो जाएगा। ऑनलाइन ड्यूटी चार्ट तैयार कर रोडवेज बसों के चालक व परिचालकों की ड्यूटी व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।