हापुड़ में रोडवेज बसों की किल्लत से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रोडवेज डिपो को अगले माह के अंत तक 20 नई बसों की सौगात मिल सकती है। जिन्हे विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी साथ ही डिपो की आय भी बढ़ेगी।
रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर, हरिद्वार सहित बसों का संचालन होता है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए विभिन्न रुटों पर बसों की संख्या कम हैं, जिस पर डिपो के अधिकारियों ने मुख्यालय से बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। दिल्ली, नोएडा रूट पर यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।
अगले माह के अंत तक डिपो को 20 और नई बसें मिलने की उम्मीद है। नई बसों को विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा। जिसके बाद यात्रियों को बसों का लाभ मिलेगा और किल्लत भी नहीं झेलनी पड़ेगी।