जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शुक्रवार की देर शाम गांव हशुपुर और अक्खापुर की सीमा के निकट जंगल मे ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ। जिसके चलते आसपास के गांवों के लोगों में दहशत बनी हुई है।
गांव अक्खापुर के ग्रामीणों को देर शाम खेतों से निकल कर आता हुआ एक तेंदुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर ग्रामीण डर गए। जो शोर मचाते हुए वहां से भाग निकले, वहीं तेंदुआ भी एक खेत से निकलकर दूसरे में जा छिपा। ग्रामीणों को तेंदुआ दिखने से संबंधित सूचना सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई। वहीं वन विभाग मामले की जानकारी से इन्कार कर रहा है।
25 अप्रैल को गांव चित्तौड़ा-सालारपुर के जंगल में खेतों पर काम कर रहे किसानों पर हमला कर तेंदुए ने घायल कर दिया था। इसके अलावा कई जहग पहले भी तेंदुए दिख चुके हैं। जंगल और आबादी के निकट तेंदुए दिखाई दिए हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों ने बार-बार वन विभाग को सूचना भी दी हैं, लेकिन महज खानापूर्ति की गई। अभी तक एक भी स्थान पर तेंदुए को पकडने में वन विभाग कामयाब नहीं हो सका है।
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह का कहना है कि अभी तक जिन भी स्थानों पर तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली है, उन सभी स्थानों पर लगातार कई दिनों तक कांबिंग कराई गई है। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है।