हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर एक डग्गामार बस में एक युवक पर आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पिता ने हंगामा कर दिया। इस पर बस सवार यात्रियों ने एक युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मेरठ रोड पर एक डग्गामार बस में उस समय हंगामा हो गया। जब एक व्यक्ति ने युवक पर उसकी आठ वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। युवक भी मेरठ जाने के लिए बस में सवार हुआ था। हंगामा देख बस में सवार लोगों ने बस से नीचे उतार कर युवक की जमकर पिटाई की।
हंगामे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।