हापुड़ में कचहरी में पिछले चार दिन से बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी। हजारों फरियादी मायूस होकर वापस लौटे। वहीं, तेज हवाओं के कारण शहर की सप्लाई भी बाधित रही। लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई।
कचहरी को सप्लाई देने के लिए 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है। इससे आसपास के इलाके को भी सप्लाई मिलती है। गर्मी के कारण पिछले कुछ दिनों से तार भी टूट रहे हैं। जिसके कारण कचहरी की सप्लाई बाधित रहती है। शुक्रवार सुबह ट्रांसफार्मर फुक गया। फाल्ट और ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण आपूर्ति बाधित हो गई। ऐसे में अधिवक्ताओं का चैंबर में भी रुकना मुश्किल हो गया। बिजली न आने से भीषण गर्मी में अधिवक्ता बेहाल हो गए।
इसके विरोध में हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह और सचिव विकास कुमार त्यागी के संचालन में बैठक हुई। इसमें भीषण गर्मी में चार दिन से बिजली सप्लाई ठप होने का आरोप लगाते हुए कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को कचहरी में कार्य नहीं हो सका, जिस कारण हजारों फरियादियों को मायूस लौटना पड़ा। उधर, तेज हवाओं के कारण शहर की सप्लाई आती जाती रही। देहात में भी बिजली व्यवस्था पर असर रहा। जिस कारण लोगों को गर्मी से परेशानी हुई।
एसडीओ प्रथम देवेंद्र कुमार- ने बताया की कचहरी में अचानक बिजली की खपत बढ़ी है, जिसके कारण ट्रांसफार्मर फुंका था। ट्रांसफार्मर की बदलवा दिया गया है। कनेक्शन लेने के लिए अधिवक्ताओं से अपील की गई, जिसके बाद कुछ आवेदन आए भी हैं। अगले महीने कचहरी में मैगा कैंप लगाया जाएगा।