हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के एनएच-235 स्थित गांव धनौरा कट के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। गलत दिशा में आ रहे शराब के नशे में धुत दो बाइक सवारों ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मर दी। जिससे बाइक पर सवार पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। विरोध करने पर युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता-पुत्र को जमकर पीटा। पुलिस ने दो नामजद व चार अज्ञात युवकों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी अधिवक्ता सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 16 जून को करीब साढ़े पांच बजे शाम को उसका मौसेरा भाई ललित शर्मा अपने पुत्र प्रतीक वत्स के साथ खरखौदा अपनी बुआ के यहां से बाइक पर घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक एनएच-235 स्थित गांव धनौरा कट के पास पहुंची तो दो बाइक सवार गलत दिशा में आ रहे थे। गलत दिशा में आ रहे शराब के नशे में धुत दो बाइक सवारों ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें उसका भाई व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
विरोध करने पर दोनों युवकों ने अपने साथियों को यहां बुला लिया। जिसके उसके भाई को जमकर पीटा। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद व चार अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।