हापुड रेलवे रोड पर सड़क पर लगे फलों के ठेले को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर ठेला स्वामी ने नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
एक युवक कई माह से रेलवे रोड स्थित बैंक के बाहर फलों का ठेला लगाता है। बुधवार की दोपहर नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह वहां से गुजर रहे थे। सड़क पर हल्का जाम लगा देखकर युवक से ठेले को पीछे की तरफ लगाने को कहा। इस पर हंगामा होने लगा। युवक का कहना था कि वह लंबे समय से ठेला लगाता है। सड़क पर पीछे की तरफ ही ठेला लगाता है।
वहीं, ठेला स्वामी का आरोप है कि नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक मौके पर आए और कहा कि दो लाख रुपये साल की रिश्वत देने पर ही यहां ठेला लगा सकते हैं। दोनों के बीच बातचीत के बाद हुआ हंगामा करीब एक घंटे तक चला। इस पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठेले को सड़क किनारे कराते हुए विवाद को समाप्त कराया।
राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह का कहना है कि ठेला सड़क पर लगाया हुआ था। इसके कारण जाम लग रहा था। ठेला स्वामी के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। वहीं एसडीएम मनोज सिंह का कहना है कि कर निर्धारण अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला सामने आया है कि ठेला स्वामी ने सड़क पर ठेला लगाया था।