जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले के दौरान रविवार को गंगानगरी समेत पूठ व लठीरा के तट पर करीब आठ लाख श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भक्ति, मोक्ष और पुण्य के तट पर ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए ब्रजघाट गंगानगरी का कोना कोना भक्ति के सागर में डूबा रहा। श्रद्धालुओं के गंगा मां के जयकारों से गंगा घाटों का माहौल भक्तिमय हो गया।
इस दौरान गंगा तट पर बैठे पुजारियों से श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कराई, साथ ही हवन भी कराया गया। जिससे गंगानगरी में रौनक देखने को मिली। प्रशासन के अनुसार ब्रजघाट, पुष्पावती पूठ और खादर के कच्चे घाटों पर आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते देर शाम तक गंगा स्नान जोरों से चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा मां के जयकारों के साथ गंगा स्नान शुरू किया तो गंगा घाटों का माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिरों में घंटे घड़ियालों की आवाज गूंजती रही। ब्रजघाट गंगानगरी का कोना कोना भक्ति के सागर में डूबा रहा।
गंगा तट पर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद समेत अन्य स्थानों से पहुंचे परिवार के लोगों ने गंगा पूजन भी कराया। इस दौरान गंगा तट पर ढोल ताशों के साथ कुआं पूजन कराया और घाट किनारे बैठने वाले पुजारियों को दान भी किया। गंगा किनारे पुरोहितों से भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी। जिससे गंगानगरी में रौनक देखने को मिली।
श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर ज्येष्ठ गंगा दशहरा के शुभ अवसर बच्चों का मुंडन भी कराया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा मैया से विश्व शांति और बच्चों के उज्जवल भविष्य की मन्नत मांगी।