जनपद हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार को दिनभर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। टोल प्लाजा पर बड़े वाहनों को रोके जाने के कारण जाम के हालात बने। जाम में फंसे मुसाफिर एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ज्येष्ठ दशहरा पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य जगहों से बड़ी सख्या में श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंचते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद की ओर से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले मालवाहक वाहनों को टोल प्लाजा से पहले रोका जा रहा है। जिसके चलते छिजारसी टोल प्लाजा पर भीषण जाम लग गया।
सीओ पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को टोल प्लाजा से पहले यू टर्न पर रोक वापस पेरीफेरल को भेजा जा रहा है। इसके अलावा मसूरी, धौलाना, गुलावाठी, बुलंदशहर, नरोरा, बबराला होते हुए मुरादाबाद को भेजा जा रहा है।