हापुड़ में शुक्रवार को दिन की शुरुआत गर्माहट भरी रही। वहीं, शाम होते-होते हवा व आंधी चलने से शुक्रवार शाम को शहर की सप्लाई बाधित हो गई।
शुक्रवार शाम को मौसम ने रंग दबला और कुछ ही देर के लिए आंधी चली थी, लेकिन बदहाल बिजली व्यवस्था इसमें ही गड़बड़ा गई। 220 बिजलीघर से आने वाली लाइनें भी प्रभावित रही, जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। आंधी चलने से दो पहिया वाहन चालकों काफी समस्या हुई। धूल के गुब्बार ने कुछ देर गाड़ियों पर ब्रेक लगा दिया।