जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज डिपो के वर्कशाप में रोजाना 15 से 18 बसें खड़ी रहने से यात्रियों को परेशानी हो रही हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
रोडवेज के परिचालक नहीं मिलने से बस सेवा प्रभावित हो रही है। जिस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डिपो के बेड़े में कुल 122 बसें हैं। इसमें से 18 परिचालकों की कमी के कारण प्रतिदिन खड़ी हो जाती हैं। हालांकि 104 बसों को अलग-अलग मागों पर संचालित किया जा रहा है। गढ़ डिपो में इन दिनों परिचालकों की कमी है, जिसके चलते बसों के संचालन में निगम के अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिचालक न होने के चलते 18 बसों का संचालन नहीं हो पा रहा।
रोडवेज की ओर से चालक-परिचालकों की भर्ती के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बसों को संचालित करने के लिए परिचालक ही नहीं मिल पा रहे हैं।
सफर के लिए बस स्टैंड परिसर में खड़े यात्री दीपक कुमार ने बताया कि रोडवेज के पास बसें तो हैं, लेकिन सभी का संचालन नहीं हो रहा। मेरठ समेत अन्य मार्गों पर प्रत्येक पांच मिनट में बसों के संचालन का दावा पूरा नहीं हो पा रहा है। रोडवेज की बसें खड़ी रही। जिसके चलते यात्रियों को डग्गामार समेत अन्य वाहनों का सहारा लेना मजबूरी बनी हुई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हेमंत मिश्रा ने कहा कि निगम की ओर से परिचालक भर्ती के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। समय से 104 बसों का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।