हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में चल रही एलएलबी की परीक्षा में कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते ने एक छात्र को पर्ची से नकल करते पकड़ा। पहली पाली में छात्र कॉपी के अंदर पर्ची छिपाकर नकल कर रहा था। जिसके बाद छात्र की कॉपी सील कर दी गई।
एलएलबी की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए एसएसवी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। बृहस्पतिवार को सुबह की पाली में परीक्षा में 900 छात्र पंजीकृत थे। कॉलेज के गेट पर ही छात्रों की तलाशी ली गई। बुधवार को एक ही पाली में पांच छात्र नकल करते पकड़े गए थे, जिनके पास मॉडल पेपर के पर्चे थे।
मामले की गंभीरता पर कॉलेज के मुख्य नियंता डॉ. सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में आंतरिक उड़न दस्ते ने केंद्र का निरीक्षण किया। जांच में एलएलबी की परीक्षा के दौरान एक छात्र नकल करता पकड़ा गया, उसने पर्ची कॉपी में ही छिपाई हुई थी। नकल करते पकड़े जाने के बाद उस सील छात्र की परीक्षा कॉपी सील कर कर दी गई। सीसीएसयू को सूचना दी गई।
प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराए जाने का पूरा प्रयास है। आंतरिक उड़न दस्ता सघन निगरानी कर रहा है।