हापुड़ मे तेज धूप व लू के प्रकोप से जहां लोग परेशान हैं, वहीं सब्जियों के उत्पादन पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी और धूप के कारण फसलें सूख गई है और मंडी में भी आवक कम हो गई है। जिससे सब्जियों के दाम में उछाल आया है। लौकी, तौरी के दाम तो दो गुना तक बढ़ गए हैं, वहीं अन्य सब्जियों के दामों ने भी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।
पिछले एक माह से गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। अधिकतम तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और सूरज के तल्ख तेवर के साथ गर्म हवाओं का भी प्रकोप है। ऐसे में फसलें भी सूख गई है। किसान भी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। जिससे सब्जियां भी प्रभावित हुई हैं, जिसके चलते उत्पादन में भारी कमी देखी जा रही है। बाजारों में सब्जियों की आवक कम हो गई है और कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले सप्ताह 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाली लौकी, खीरा और तौरी के दाम दोगुना पहुंच गए हैं और अब 40 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं।
वहीं प्याज के दाम भी आंसू निकाल रहे है, प्याज के दाम 25 रुपये किलो से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। टमाटर के दाम भी 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। जिस कारण तेज धूप में सूख रही फसल के चलते दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है।