जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पौष अमावस्या के पावन अवसर पर ब्रजघाट में आज लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बृहस्पतिवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया।
पौष माह की अमावस्या पर्व पर गंगानगरी समेत पुष्पावती पूठ और लठीरा के कार्तिकेय घाट पर शुक्रवार तड़के (आज) से गंगा स्नान का सिलसिला प्रारंभ होगा, जो सूर्यास्त होने तक निरंतर चलेगा।
पंडित रमाशंकर तिवारी का कहना है कि पौष का महीना धार्मिक और आध्यात्मिक चिंतन के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर सूर्य देव को अध्र्य देने के बाद पितरों का तर्पण करना चाहिए।
पालिकाध्यक्ष सोना सिंह ने बताया कि जिसके मद्देनजर पालिका के उप कार्यालय पर रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। वहीं मुख्य चौराहों, बाजार समेत कई स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था है। गंगा में डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए गोताखोरों समेत गंगा में बेरिकेडिंग भी कराई गई है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि हाईवे समेत संपर्क मार्गों और गंगा तट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आगजनी की घटना से निपटने के लिए गंगानगरी के मुख्य चौराहे पर दमकल विभाग की गाड़ी भी तैनात रहेगी।