हापुड़ जिले के सरकारी विभागों में अधिकारी व कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं। सीडीओ ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इसमें 11 अधिकारी व 43 कर्मचारी कार्यालयों से नदारद मिले। अनुपस्थित मिले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मंगलवार को सुबह 10 बजे सीडीओ अभिषेक कुमार सबसे पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारी व कर्मचारी दोनों कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इसके बाद विकास भवन में ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकारियों के कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, समेत कई अधिकारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित मिले 11 अधिकारी व 43 कर्मचारी कार्यालयों से संतोषजनक स्पष्टीकरण मांगा गया है।