हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित शुभम हॉस्पिटल में बायोमेडिकल वेस्टेज के निस्तारण की स्थिति बेहद खराब रही। जैविक अपशिष्ट का निस्तारण न करने और अग्निशमन विभाग की एनओसी न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्वस्पताल की लैब सील कर दी है। साथ ही चार अस्पतालों को नोटिस जारी किया है।
एसीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान स्वर्ग आश्रम रोड स्थित शुभम हॉस्पिटल में बायोमेडिकल वेस्टेज के निस्तारण की स्थिति बेहद खराब रही। साथ ही कई अन्य अनियमितताएं भी मिली। इस पर अस्पताल की लैब को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वर्ग आश्रम रोड पर अखिल मेमोरियल हॉस्पिटल, राज नर्सिंग होम, हार्ट केयर सेंटर में भी जैविक अपशिष्ट के निस्तारण की स्थिति ठीक नहीं मिली और न ही फायर की एनओसी दिखा सके। इस पर तीनों अस्पतालों को नोटिस दिया गया है। एक नोटिस पिलखुवा के अस्पताल को दिया है। एक सप्ताह में संतोषजनक जवाब मांगा है, साथ ही एनओसी भी मांगी है। ऐसा न होने पर सिलिंग की कार्यवाही होगी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की अस्पतालों में मरीजों की जान से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। आवश्यक एनओसी के साथ बॉयो मेडिकल वेस्टेज के निस्तारण की व्यवस्था भी जरूरी है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही होगी।