हापुड़ में मोदीनगर रोड स्थित आदर्शनगर कॉलोनी में सोमवार को नगर पालिका ने रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटवाया। वहीं, अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है।
आर्दश नगर कालोनी स्थित सब्जी वाली कॉलोनी में कुछ लोगों ने रास्तों पर रैंप बना लिए और घरों के बाहर पेड़-पौधे लगाकर लोहे की जाली से अतिक्रमण कर लिया। जिससे रास्ता संकरा हो गया और लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही थी। लोगों की शिकायत पर नगर पालिका द्वारा विमल कुमार व छतर सिंह को अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन इसके बाद भी भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिस पर पालिका द्वारा कार्यवाही की गई।
नगर पालिका की टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और बुलडोजर से रैंप तोड़कर अतिक्रमण हटवाया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि नोटिस के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर पालिका द्वारा कार्यवाही की गई। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है।