हापुड़ में यात्रियों को विभिन्न रूट की बसों के बारे में जानकारी देने के लिए रोडवेज डिपो में लगाया गया एलईडी स्क्रीन शोपीस बना हुआ है। बसों में व्हीकल टैकिंग सिस्टम लगाने के बाद डिपो परिसर में इसे लगा तो दिया गया, लेकिन चालू नहीं किया जा सका है। ऐसे में यात्रियों को बसों के बारे में जानकारी के लिए भटकना पड़ रहा है।
चार माह पूर्व बसों की लोकेशन जानने के लिए बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने की शुरूआत की गई थीं। साथ ही यात्रियों की सहूलियत के साथ ही अन्य जागरुकता संदेशों को पहुंचाने के लिए डिपो परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। इसके लगने के के बाद भी इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा। अयदा-कदा कभी सूचनाएं प्रसारित होती हैं, जबकि अधिकांश समय यह बंद रहता है। यात्री बसों की जानकारी के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है अभी तक बसों में वीटीसी सिस्टम नहीं लग सका है। मुख्यालय से ही एलईडी स्क्रीन को चालू कराना था, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुई है।