ब्रह्मगिरी महाराज को बंधक बनाकर की मारपीट, भाई समेत चार के खिलाफ की शिकायत
जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली इलाके के गांव सिखैड़ा मंदिर के पुजारी व धर्मजागरण समन्वय आरएसएस शहर प्रांत सांस्कृतिक प्रमुख ब्रह्मगिरी महाराज का अपहरण कर बंधक बनाकर, दाड़ी काटने तथा मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है।
पीड़ित ब्रह्मगिरी महाराज ने बताया कि बीते 19 को देर शाम एक कार में उसका नामजद भाई समेत चार लोग आये तथा उसे जमीन से संबंधित बात कहकर जबरन कार में डालकर ले गए। आरोप है कि बाबूगढ़ बछलौता में एक ब्रेकरी में बंधक बना लिया।
जहां उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसकी दाड़ी काटी ,भगवा वस्त्रत्त् उतारे तथा उसके साथ बेहरमी से मारपीट की गई। उसके पास रखे पैनकार्ड,आधार कार्ड,फोन,जेब में रखी नगदी छीन ली।
आरोप है कि गुरुवार को किसी तरह उनके शिष्यों ने उन्हे वहां से बंधन मुक्त कराया। इसकी कोतवाली में छोटे भाई समेत चार के खिलाफ शिकायत दी गई है।
कोतवली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि घटना संदिग्ध है, इस बारे में न ही सिखैड़ा व बाबूगढ़ में कोई सूचना नहीं दी गई है। जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच पड़ताल की जा रही है।