हापुड़ में यात्रियों के लिए स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं लेकिन, ट्रेनो के ठहराव और नई ट्रेनों के संचालन न होने से यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है।
नई सरकार के गठन के साथ ही फिर से रेल यात्रियों को राहत की आस जगी है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं लेकिन, रेलवे पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। दैनिक रेलयात्री वेदप्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जिस दिन से रेल बजट पेश करना बंद किया गया है, रेल बजट लगभग समाप्त हो गया है।