जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहरवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। नगर पालिका के शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। वर्तमान में शहर में 40 से अधिक सरकारी नल खराब पड़े हैं। उमस भरी गर्मी में पानी के लिए लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही।
इन खराब नलों को रीबोर कराना है। उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों के अंतर्गत 52 से अधिक मोहल्ले और कॉलोनी हैं। जिसकी आबादी करीब एक लाख से अधिक है। वहीं भीषण गर्मी में सरकारी नल खराब पड़े हैं। जिस कारण कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले खराब पड़े सरकारी नलों को दुरुस्त कराए जाने के आदेश दिए थे। डीएम के आदेश पालिका अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं। शहर में 35 से अधिक सरकारी नल खराब पड़े हैं।
गली- मोहल्लों में नल खराब होने से लोगो को दिक्कत हो रही है। समय से घर का काम काज नहीं होता है। दूसरे मोहल्ले एवं सबमर्सिबल का सहारा लेना पड़ रहा है। सद्दीकपुरा, शुक्लान, लखपत की मढैया, रोडवेज बस अड्डा, शिवाजी नगर, लोहरान व अन्य कॉलेनी के नल खराब हैं। प्यास बुझाने के लिए लोगों केे भटकना पड़ रहा है।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की पिछले दिनों शहर के खराब सरकारी नलों को रीबोर कराए जाने की टेंडर प्रक्रिया कराई गई थी। जिस पर काम शुरू हो गया है। अब तक करीब 15 नलों को सही कराया जा चुका है। बाकी खराब पड़े नलों को भी जल्द ठीक करा दिया जाएगा।