हापुड़ कुचेसर चौपला। ऊर्जा निगम व विजिलेंस टीम ने तीन गांवों में छापा मारकर कटिया डालकर बिजली चोरी करने के आरोप में पांच उपभोक्ताओं को रंगेहाथों पकड़ा लिया। आरोपियों के खिलाफ अवर अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं।
गढ़ डिवीजन के अधिशासी अभियंता आंनद गौतम ने बताया कि उपैड़ा उपखंड क्षेत्र में लॉस की शिकायत ज्यादा सामने आ रही थी। इस पर ऊर्जा निगम की टीम ने विजिलेंस टीम के साथ मिलकर शनिवार को बिजली चोरी पकडने के लिए रमपुरा बिजलीघर क्षेत्रलाइन के बगोली, उदयपुर, मुरादपुर गांव में अभियान चलाया। इस दौरान गांव मुरादपुर तीन, उदयपुर में एक जबकि बंगोली गांव में एक उपभोक्ता कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए।
उन्होंने बताया कि लॉस की शिकायत सामने आने पर ऊर्जा निगम द्वारा अधिक लाइन लॉस वाले फीडर जिन पर ज्यादा बिजली चोरी हो रही, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।