हापुड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है। रोजगार योजना के लिए आवेदक 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है।
जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कर्णवाल ने बताया कि योजना के लाभ पाने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, पॉलिटेक्निक या आईटीआई उत्तीर्ण तथा खादी ग्रामोद्योग से प्रशिक्षण प्राप्त व पूर्व से कार्यरत परंपरागत कारीगर को चयन में वरीयता मिलेगी।