हापुड़ शहर में आवारा आतंक का कहर जारी है। ड्यूटी पर आ रही महिला होमगार्ड समेत 20 लोगों को शहर में खूंखार कुत्ते ने बुरी तरह काटा। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। महिला पुलिस कर्मी समेत दो को दिल्ली रेफर किया गया है। सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए मारामारी मची रही, आपात वार्ड में भी कुत्ते काटने के घायलों को उपचार के लिए प्रतिक्षा करनी पड़ी।
कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आवारा कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हो गए हैं। कुत्ते ने हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया है।लगातार इन घटनाओ से लोगों में डर और गुस्सा है, खासतौर घरों के लोग बच्चे और बुजुर्गों को लेकर काफी डरे हुए हैं।
महिला होमगार्ड साधना ड्यूटी पर कोतवाली सदर जा रही थी, जैसे ही वह तहसील चौपला के पास पहुंची। खुंखार कुत्ता उस पर झपट पड़ा, महिला होमगार्ड को नीचे गिराकर उसके पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया, कई अन्य स्थानों पर भी काटा। लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उसे हापुड़ सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
इसके साथ ही बुलंदशहर रोड निवासी रेखा, पीरबाउद्दीन निवासी अक्षा, काठीखेड़ा निवासी अंकुश, सराय निवासी आमिर और दिलशाद, पीरबाउद्दीन निवासी इलियास, सुहैल, कोठीगेट निवासी रोहित, अमित समेत 20 लोगों को कुत्ते ने काटा। इसमें अमित को भी दिल्ली रेफर किया गया है। उपचार के लिए सीएचसी के आपात वार्ड में भीड़ लग गई। घायलों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ता नगर पालिका के अंदर से होते हए पीछे कहीं भाग गया।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की कुत्ता काटने से घायलों को अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवा दिए गए हैं। इनमें से महिला होमगार्ड और एक अन्य को दिल्ली भी रेफर किया गया हैं। अस्पताल में एंटी रेबीज की वैक्सीन पर्याप्त मात्र में है। जो भी मरीज आए, सभी को वैक्सीन लगवाई गई है। वहीं, पीएचसी पर भी वैक्सीन रखवाने के निर्देश दिए हैं।