जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी किरनपाल को फोन पर धमकी देकर पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। किरनपाल ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में तहरीर दी है।
किरनपाल ने बताया कि बुधवार रात वह अपने घर पर सो रहा था। देर रात करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसका नाम लेते हुए धमकाना शुरू कर दिया और उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। न देने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है।