जनपद हापुड़ के धौलाना में 2 दिन पूर्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख धौलाना के भाई के साथ गाली गलौज, मारपीट करते हुए 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक पिलखुवा कोतवाली के गांव शाहपुर फगौता निवासी सोनू उर्फ सोहनपाल पुत्र तोलाराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह की धौलाना चौराहा पर तीन दुकान है। जिनका बैनामा ब्लाक प्रमुख के नाम है।
दो दिन पूर्व अपने भाई की दुकान पर बैठा सोनू उर्फ सोहनपाल के गांव कस्बा धौलाना निवासी कुछ लोगों ने एकत्र होकर दुकान पर बैठे सोनू के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर मारपीट करते हुए कहा कि जो जमीन का बैनामा हमारे परिवार के लोगों ने किया है। उसपर अपना कब्जा बरकरार रखना है तो अपने भाई तेजपाल प्रमुख को फोन कर 25 लाख रूपए मंगा।
जिसका पीडित ने विरोध किया तो उक्त लोगो ने जान से मारने की धमकी दे डाली। जबिक उक्त जमीन को लेकर पहले भी मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे दिया। जिसका पीड़ित ने पूर्व में भी थाना धौलाना में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस संबंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा कर रहे हैं। जांच पूर्ण होने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।