हापुड़ जिले में बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए अगले दो वर्ष का बिजनेस प्लान तैयार होगा। इसके लिए अधिकारियों से जरूरी कार्यों के तीनों डिवीजन से प्रस्ताव मांगे गए हैं। तीनों डिवीजन में इस प्लान के तहत कार्य होंगे। क्षमता वृद्धि और लाइन सुधार का कार्य मुख्य है।
ऊर्जा निगम में फिलहाल 20 करोड़ का बिजनेस प्लान लागू है। इसके तहत ऊर्जीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। बिजनेस प्लान से भी व्यवस्था में काफी सुधार होगा। वैसे तो समय से यह कार्य काफी लेट है और अनियमितताएं भी सामने आ रही है। इस योजना में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नई लाइनें बनाने का कार्य किया जा रहा है।
लेकिन हापुड़ में अभी भी मोती कॉलोनी, मजीदपुरा समेत आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों में विद्युत व्यवस्था बदहाल है। इन इलाकों में न खंभे हैं और न ही अच्छी विद्युत लाइनें। हाल ही में अधिकारियों से आगामी वर्षों के लिए बिजनेस प्लान में शामिल होने वाले कार्यों का प्रस्ताव मांगा है। चर्चा है कि अगले वर्षों में बिजनेस प्लान की दरें बढ़ेंगी, करीब 30 करोड़ का प्लान तैयार होगा। वहीं, जिले में 200 करोड़ से अधिक की रिवैंप योजना में भी कार्य हो रहा है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की जिले में फिलहाल बिजनेस प्लान चल रहा है, आगामी सालों के बिजनेस प्लान से भी व्यवस्था में काफी सुधार होगा। ओवर लोडिंग, लो-वोल्टेज और फाल्ट से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।