जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषयवस्तु “भूमि पुर्नस्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” हैं जिसका नारा हमारी भूमि हमारा भविष्य है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में संस्थान के माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर पृथ्वी को एक बेहतर स्थान बनाने का प्रयास करना चाहिए तथा प्रकृति बिना हमारा जीवन संभव नहीं है ऐसे में यह बेहद जरुरी है कि हम पेड़ पौधे, जंगलो, नदियों, झीलों, भूमि व पहाड़ इन सबके महत्व को समझे। इस उपलक्ष में संस्थान के छात्र-छात्राओ ने वृक्षारोपण किया और अपने पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण की थीम “भूमि पुनरस्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” है। मानव प्रकृतिक संसाधनो का अधिक दोहन कर पर्यावरण संतुलन बिगाड़ रहा है। जिससे स्वछता के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन कर सुधारा जा सकता है।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो०(डॉ०) सुभाष गौतम ने बताया कि “हमारे छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं। हमें अपने चारों ओर के पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए।” जिसमें उन्होंने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए और छात्र- छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हुए अपना व्याख्यान दिये।
संस्थान परिसर में संस्थान के माननीय मैनेजमेंट, शिक्षको एवं छात्र-छात्राओ ने पौधारोपण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और भविष्य में भी जेएमएस ग्रुप में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लेते हुए छात्र छात्राओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी ली।