हापुड़ में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद चुनाव ड्यूटी में भेजी गई रोडवेज बसें वापस लौट आई है। लेकिन जून माह के बाद यात्रियों को फिर से बसों की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। क्योंकि 30 जून के बाद एनसीआर क्षेत्र में सड़कों पर सिर्फ बीएस-6 बसों का संचालन होगा।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एनजीटी ने एनसीआर क्षेत्र में बीएस 3 और बीएस 4 बसों के संचालन पर 30 जून के बाद से रोक लगाने के आदेश दिए हैं।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, दिल्ली, बरेली, नोएडा सहित विभिन्न मार्गों पर 130 बसों का संचालन होता है, लेकिन इनमें से डिपो के पास सिर्फ 50 बीएस-6 बसें ही है। 30 जून के बाद 80 रोडवेज बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगी। शेष बीएस 3 और बीएस 4 बसों का संचालन 30 जून के बाद बंद हो जाने से दिल्ली, नोएडा के साथ ही लखनऊ, बरेली और लंबे मार्गों पर बसों की कमी होगी। जिस कारण जून माह के बाद यात्रियों को फिर से बसों की किल्लत से जूझना पड़ेगा। क्योंकि लंबे मार्गों पर अधिकतर बसों का संचालन कौशांबी डिपो से होता है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि 30 जून के बाद एनसीआर क्षेत्र में सिर्फ बीएस 6 बसों का संचालन कराने के आदेश प्राप्त हुए है। निगम से बीएस 6 नई बसों की मांग की गई है, बीएस 3 और बीएस 4 बसों का संचालन एनसीआर से बाहर होगा।