मेरठ/हापुड़। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सपा, कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के साथ कड़े मुकाबले में भाजपा के अरुण गोविल 10585 मतों से जीत गए। सुबह से ही इस सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कभी गोविल आगे हो जाते थे तो कभी सुनीता बढ़त बना लेती थीं। आखिरी राउंड तक यह खींचतान चलती रही। जीत को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही। 34 राउंड के बाद जीत तय हुई।
9366 मतों से अरुण गोविल ईबीएम और 1219 मतों से पोस्टल बैलेट से जीते। पूरे दिन आंकड़ों की उठापटक के रही। इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। कभी भाजपा के अरुण गोविल आगे हो जाते तो कभी गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा उन्हें पछाड़ती दिखीं। हालांकि शहर, दक्षिण, किठौर और हापुड़ विधानसभा क्षेत्रों से सुनीता वर्मा ने बढ़त बनाई, लेकिन कैंट में अरुण गोविल ने 96113 मतों से बढ़त बनाई और चारों विधानसभाओं से पिछड़ने के अंतर को कम कर दिया।
किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले :
प्रत्याशी प्राप्त मत मत प्रतिशत
अरुण गोविल 5,46,469 46.21
सुनीता वर्मा 5,35,884 45.32
देवव्रत त्यागी 87,025 7.36
हाजी अफजाल 2,029 0.17
आबिद हुसैन 1,917 0.16
भूपेंद्र पाल 2,626 0.22
लियाकत 894 0.08
डॉ. हिमांशु भटनागर 854 0.07
नोटा 4,776 0.4
कुल मत 11,82,479