हापुड़ के कचहरी परिसर में लगे वाटर कूलर खराब होने के कारण पीने के पानी की किल्लत बढ़ गई है। अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाराज अधिवक्ताओं ने जल्द समस्या का निस्तारण न होने पर अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी है।
बार एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार त्यागी का कहना है कि भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पानी की जरुरत होती है लेकिन, कचहरी परिसर में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। परिसर में लगे तीनों वाटर कूलर खराब हो गए हैं। वहीं, हैंडपंपों का पानी पीने योग्य नहीं है। जिस कारण पानी पीने के लिए अधिवक्ताओं के साथ वादकारियों को भी परेशानी होती है। पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।
जिसको लेकर कई बार पालिका के अधिकारियों से शिकायत की गई है। लेकिन किसी भी अधिकारी ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा शीघ्र ही वाटर कूलरों को दुरुस्त नहीं किया तो अधिवक्ता पालिका के अधिकारियों का घेराव करेंगे।