हापुड़ में पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के टकराने से अंबाला से लुधियाना के बीच रेल यातायात प्रभावित हो गया है। इससे पंजाब की तरफ जाने वाली ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और अमृतसर गरीब रथ के संचालन पर भी असर पड़ा। सोमवार को दोनों ट्रेनें घंटों की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची, इसके साथ ही अन्य ट्रेनों की लेटलतीफी ने भी यात्रियों को परेशान किया।
ऊधमपुर रेलवे स्टेशन से चलकर सूबेदारगंज को जाने वाली ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सुबह चार बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। लेकिन सोमवार को ट्रेन 14 घंटे 30 मिनट की देरी से शाम 6.30 बजे स्टेशन पहुंची। ऐसा ही हाल सहरसा से अमृतसर जंक्शन के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का रहा। यह टेन भी दोपहर की जगह सात घंटे की देरी से शाम के समय रेलवे स्टेशन पहुंची।
प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। डिबरुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत व मुरादाबाद से गाजियाबाद को जाने वाली मेमू ट्रेन ने भी यात्रियों को आधा घंटे तक इंतजार कराया। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है पंजाब के सरहिंद में हुए ट्रेन दुर्घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। जिससे मंडल में संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ा है।