हापुड़। भारतीय जनता पार्टी के हापुड़ मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरुण गोविल मंगलवार को मतगणना के दौरान हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी पहुंचे जहां उन्होंने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही मतगणना को देखा। साथ ही पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की।
लोकसभा चुनाव के परिणाम के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। रुझान आने भी शुरू हो गए हैं। आज जनता के फैसले का दिन है। आज शाम तक परिणाम सामने आने की उम्मीद है। जैसे-जैसे रुझान आ रहे है, प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं।
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी हापुड़ मेरठ लोक सभा सीट से प्रत्याशी अरुण गोविल मतगणना स्थल पर पहुंचे और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही प्रक्रिया को भी देखा।