जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दो सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस से लेकर पशु-पक्षी तक सभी परेशान हैं। तहसील क्षेत्र में दर्जनों गोशालाएं होने के बावजूद तपती दोपहरी में सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश भी पेड़ों की छांव तलाशने के लिए मजबूर हैं। अधिकारी निराश्रित पशुओं को गोशाला भेजने में रूचि नहीं ले रहे हैं।
गर्मी के तीखे तेवर से जहां लोग बेहाल है। वहीं, इंसानों के साथ पशु पक्षी भी काफी परेशान है। निराश्रित पशुओं के लिए गर्मी और भी अधिक दिक्कत बढ़ाने वाली हो गई है। तेज धूप, गर्म हवाओं के थपेड़े और तपती सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित पशुओं के सामने धूप से बचने समेत चारे-पानी का भी संकट है। सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक यह पशु जैसे जैसे कर अपना पेट भर रहे हैं लेकिन, उसके बाद उनकी हालत गर्मी में खराब हो रही है। ऐसे में वह पेड़ों की छांव की राहत ढूंढते नजर आ रहे है।
दोपहर को यदि कहीं पानी पीने का प्रयास करते हैं, तो गर्म पानी ही मिलता है। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि निराश्रित पशुओं को गोशाला भेजने के लिए नगर पालिका ईओ और बीडीओ को पत्राचार किया जाएगा।