जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले का मुख्य स्नान 16 जून को है। छह जून को वट अमावस्या पर भी लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए गंगानगरी पहुंचेगे। दोनों स्नान पर्व के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इस मौके पर उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा को अतिरिक्त पुलिस की मांग की गई है।
यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में 16 जून को आगामी गंगा दशहरा मेले की तैयारिया जोरों पर हैं। इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर के अन्य शहरों से लाख की सख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसी भीड़ को देखते हुए एडिशनल एसपी रविवार को गंगा नगरी समेत हाईवे पर होने वाली समस्याओं को लेकर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वट अमावस्या और ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला हिंदू धर्म के लोगों के लिए विशेष आस्था का पर्व हैं। जिसके मद्देनजर इन दोनों पर्वों पर गंगानगरी में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने की संभावना है। दोनों पर्वों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, हाईवे समेत संपर्क मार्गों को जाम से मुक्त बनाए रखने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। सीओ आशुतोष शिवम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय समेत स्थानीय पुलिस मौजूद रही।