हापुड़ में ग्राम खेड़ा, हिंडालपुर और आनंद विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का एचपीडीए के उपाध्यक्ष ने निरीक्षण किया। ग्राम खेड़ा में निर्माण कार्य बंद पाया गया, जिस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम हिंडालपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माण कार्य की प्रगति सही नहीं पाई गई। इस पर उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्य समय और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंतरिक विकास कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया को आचार संहिता के समाप्त होते ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
वहीं, ग्राम खेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य बंद पाया गया। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई और ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए। आनंद विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना में सफाई व्यवस्था भी सही नहीं पाई गई। इस दौरान मौके पर सचिव प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।