जनपद हापुड़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इधर, अभी तक भी विपक्ष नवीन मंडी में ईवीएम की निगरानी कर रहा है। जहा विपक्ष 24 घंटे ईवीएम की निगरानी करा रहा हैं। स्ट्रांग रूम के आसपास टेंट लगे हैं।
शुक्रवार को भी नवीन मंडी में मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा, अमरोहा-गढ़ से कांग्रेस-सपा प्रत्याशी कुंवर दानिश अली और गाजियाबाद-धौलाना सीट से गठबंधन प्रत्याशी डोली शर्मा आदि ने नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम के आसपास के क्षेत्र में टैंट लगाए हुए हैं। जहां प्रत्याशियों की ओर से 24 घंटे के लिए दो-दो कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान के बाद से लगातार यह कार्यकर्ता ईवीएम की सुरक्षा में ड्यूटी दे रहे हैं।
वहीं, प्रशासन मतगणना को लेकर अपनी तैयारियों में अलग से जुटा हुआ है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबिल लगवाई जा रही हैं। इसके साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने के लिए कुर्सी और लोहे की जाली से मतगणना स्थल को बंद कराया जा रहा है। जिससे कि मतगणना स्थल में बाहरी व्यक्ति की एंट्री न हो सके। वहीं, मतदान स्थल पर कैमरे लगवाए जा रहे हैं।