हापुड़ में ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ने से गर्मी से बुरा हाल है। गर्मी के कारण अवध असम एक्सप्रेस में एक युवक बेहोश हो गया, जिसे दूसरे यात्री ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।
जहां आसमान एक तरफ आग बरसा रही है और लोग प्रचंड गर्मी से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ गर्मी के मौसम में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है। इसके कारण रेल यात्रा करना यात्रियों को लिए काफी परेशानी भरा हो रहा है।
बिहार के सहरसा निवासी देव अवध असम एक्सप्रेस में सवार होकर हापुड़ आ रहा था। जैसे ही ट्रेन गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो देव गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गया। जिससे अन्य यात्री घबरा गए और पानी डालकर उसे होश में लाने का प्रयास किया। ट्रेन में सवार हापुड़ निवासी अजय शर्मा ने देव के आसपास एकत्रित यात्रियों को हटाया और अपनी सुझबुझ से प्राथमिक चिकित्सा देते हुए सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। जिससे युवक स्वस्थ हो गया। जिसपर देव ने अजय शर्मा का धन्यवाद दिया।