हापुड़। नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर-40 में आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है।
ये सभी समस्याएं हैं :-
1.पूरे वार्ड में बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त है। जिन्हें दुरूस्त कराया जाए।
2.आबादी के बीच से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट किया जाए।
3. वार्ड में आवारा कुत्तों की भरमार है, लेकिन नसबंदी कराने के लिए अभियान नहीं चलाया।
4.कई सड़क गड्ढों में चल रही है। इनकी मरम्मत और पुन निर्माण कराया जाए।
हापुड़ के वार्ड नंबर-40 में रफीकनगर, त्रिलोकीपुरम, सैनी नगर, जगदीशपुरम, शिवदयाल पुरा आदि मोहल्ले शामिल है। हापुड़ के वार्ड नंबर-40 के इन मोहल्लों में करीब 15000 की आबादी है।
वर्ष 2017 के नगर पालिका चुनाव से पहले सभासद व अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने विकास के वादे किए थे। लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। वर्ष 2017 में बसपा प्रत्याशी अय्यूब यहां से सभासद चुने गए।
पूरे वार्ड में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा रही है। आबादी वाले क्षेत्र में बिजली की हाईटेंशन लाइन लोगों की मुसीबत बनी है। वार्ड में बिजली के खंभे लगे है, लेकिन इनपर लाइन नहीं है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हैं।
सभासद-अय्यूब ने बताया कि बिजली निगम के अधिकारियों से आबादी के बीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटाने और विद्युत पोल पर लाइन बिछाने की मांग की है। लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।