हापुड़ में कृषि विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने जिलेभर में बिना लाइसेंस संचालित बीज बिक्री केंद्रों पर छापा मारा। मुजफ्फरा बागड़पुर में बिना लाइसेंस बीज की बिक्री पर स्टॉक सील कर बिक्री प्रतिबंधित कर दी। साथ ही गढ़ में एक लाइसेंस निरस्त किया तथा चार दुकानों को नोटिस जारी किए गए।
तीनों तहसीलों में अलग-अलग अधिकारियों की टीमों ने छापे मारे। मुजफ्फरा बागड़पुर में एडीएओ पवन कुमार और विष्णु शर्मा ने एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से बीजों की बिक्री की जा रही थी। जांच के दौरान 20 से अधिक प्रकार के बीज मिले, दुकानदार से लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। इस पर पूरे स्टॉक को सील कर दिया।
वहीं, गढ़मुक्तेश्वर में जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने जांच के दौरान एक दुकान को पकड़ा। दुकानदार बीज बिक्री का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। साथ ही अनियमितता पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।
धौलाना तहसील में उप कृषि निदेशक डॉ.वीबी द्विवेदी, नायब तहसीलदार ने सात दुकानों पर छापे मारे, तीन नमूने भरे और तीन को नोटिस जारी किए। गढ़ तहसील में डीएओ मनोज कुमार, तहसीलदार गढ़ ने 16 दुकानों पर छापे मारे, तीन नमूने लिए। हापुड़ तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार, तहसीलदार हापुड़ ने 15 दुकानों पर छापे मारे, चार सैंपल लिए और एक को नोटिस जारी किया।
दुकानों से लिए गए बीज के सभी 10 नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। एक दुकान का लाइसेंस निरस्त किया है, एक पर बीज की बिक्री प्रतिबंधित की गई है। साथ ही चार को नोटिस जारी किया है।