जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट भी बढ़ गया है, जो काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पबला बिजलीघर पर बृहस्पतिवार को ट्रांसफार्मर बदलने जाने के कारण नौ घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक बिजली न आने के कारण लगभग तीन हजार उपभोक्ता परेशान रहे।
पबला बिजलीघर से करीब तीन हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इस बिजलीघर पर पांच- पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर हैं। जिसमें से एक ट्रांसफार्मर करीब दस दिन से खराब है। बिजलीघर की क्षमता वृद्धि प्रस्तावित होने के कारण 5 एमवीए की जगह दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह दस बजे से यह ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू हुआ, जो देर शाम सात बजे तक चला। शहर के उपभोक्ता सारे दिन भीषण गर्मी में बेहाल रहे।
भीषण गर्मी के कारण मोदीनगर रोड, दिनेश नगर, शमशाद रोड, रमपुरा, अशोक नगर, डबरिया, राणा पट्टी, जटपुरा, पबला आदि की बिजली गुल रही। एसडीओ पिलखुवा भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शाम सात बजे तक ट्रांसफार्मर चालू कर दिया गया। इसके लगने से ओवर लोडिंग और बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का निजात मिलेगी।