हापुड़ में भीषण गर्मी में बिजलीघरों के बड़े ट्रांसफार्मर उबल रहे हैं, इनका तापमान लाल श्रेणी (80 डिग्री) से ऊपर पहुंच रहा है, जिन्हें फुंकने से बचाने के लिए कूलर और पानी की बौछार की जा रही है। वहीं, बुधवार शाम को आंधी में लाइन टूटने से रातभर दो बिजलीघर ठप रहे। बाबूगढ़ टाऊन की सप्लाई भी बाधित रही। जिलेभर में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या बनी रही।
आसमान से आग बरस रही हैं। आग में तप रहे ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए गए है। बढ़ते गर्मी से लोग कूलर और पंखा आदि का उपयोग अधिक कर रहें हैं। जिससे ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया है। ऐसे में तापमान और बढ़ते लोड से ट्रांसफार्मर खराब न हो इसके लिए बड़े ट्रांसफार्मर में 2 कूलर भी लगाएं गए है।
दरअसल, बुधवार शाम को तेज आंधी में बाबूगढ़ हाईवे के पास आठ विद्युत पोल उखड़कर सड़क पर गिर गए थे। जिस कारण रमपुरा और कोटा हरनाथपुर बिजलीघर रातभर बंद रहे। इनसे जुड़े रमपुरा, बनखंडा, उदयपुर, हाजीपुर, नली हुसैनपुर, दयानतपुर, सेना, म्रादपुर समेत 20 से अधिक गांवों की सप्लाई ठप हो गई। अधिशासी अभियंता आनंद गौतम और एसडीओ प्रभव हरित ने रातभर लाइनें ठीक करायी, सुबह करीब सात बजे इन बिजलीघरों को चालू किया जा सका। वहीं, बाबूगढ़ की लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से यहां भी सप्लाई बाधित ही रही।
भीषण गर्मी में मोदीनगर रोड, आनंद विहार समेत कई बिजलीघरों पर लगे ट्रांसफार्मरों का तापमान कई बार लाल श्रेणी में पहुंच रहा है। जिन्हें फुंकने से बचाने के लिए अधिकारियों ने कूलर लगवाए हैं। क्योंकि बड़े ट्रांसफार्मरों की कीमत लाखों में है और इनकी सप्लाई बेहद कम है। इन्हें फुंकने से बचाने के लिए पानी की बौछार भी की जा रही है। औसतन ट्रांसफार्मरों का सामान्य तापमान 65 डिग्री तक ही रहता है, जो अब 85 डिग्री तक पहुंच रहा है।