हापुड़ में बसों की किल्लत से जूझ रहे यात्रियों की लिए राहत भरी खबर है। चुनाव ड्यूटी में गई डिपो की रोडवेज बसें वापस पहुंचने लगी है। 67 बसों में से 29 बसें वापस लौट आई हैं, जिनके संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, बरेली, मुरादाबाद, हल्द्वानी, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 124 निगम व अनुबंधित बसों का संचालन होता है। लोकसभा चुनाव के विभिन्न चरणों में मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग तिथि में डिपो की 67 बसें चुनाव ड्यूटी में भेजी गई थी।
बसों के चले जाने से रोडवेज यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण बसों का संचालन रुटों पर बिगड़ गया और जिससे अधिकांश मार्गों पर बसों की किल्लत के कारण यात्रियों को परेशानी हुई। चुनाव संपन्न होने के बाद रोडवेज बसें चुनाव ड्यूटी से वापस डिपो में पहुंचने लगी है। जिसके बाद अब रुटों पर यात्रियों को राहत मिलेगी।