हापुड़ में धीरखेड़ा-बुलंदशहर बाईपास व मसूरी-गुलावठी मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का चल रहा कार्य बजट के अभाव में अधर में लटक गया है। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन से दस करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है।
मेरठ रोड स्थित धीरखेड़ा से बुंलदशहर बाईपास सोना पेट्रोल पंप तक सड़क की चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। करीब आठ किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 48 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। जिसमें से करीब 7.5 करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग को मिल चुका है। विभाग द्वारा डिवाइडर बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है और कुछ स्थानों पर सड़क का चौड़ीकरण भी हो गया है। लेकिन पिछले एक माह से कार्य अधर में लटका हुआ है, जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वहीं, 40 करोड़ रुपये की लागत से मसूरी- गुलावठी सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। लेकिन बजट के अभाव में इसका कार्य भी अधर में रुक गया है। कार्य में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन से दस करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि दोनों सड़कों के चौड़ीकरण के शासन से दस करोड़ रुपये की मांग की गई है। लोकसभा चुनाव के बाद बजट मिलने की उम्मीद है।