जनपद हापुड़ के जीएसटी की एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) टीम ने बुधवार दोपहर जरोठी मार्ग स्थित एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा। यहां छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। टीम ने 25 करोड़ रुपए की GST चोरी पकड़ी है। कंपनी के सात डायरेक्टरों में से एक पूर्व आईएएस दिनेश गोयल हैं।
डिप्टी कमिश्रर बीके दीपांकर ने बताया कि बुधवार को तीन गाड़ियों से 15 सदस्यीय टीम जरोठी मार्ग स्थित ग्रीन पार्क कालोनी में एचजी इंफ्रा इजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय पहुंची। कार्रवाई के दौरान मौके पर तीन लोग मिले। टीम ने लैपटॉप और दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि कंपनी की ओर से उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे समेत बड़े पैमाने पर रेलवे के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
हापुड़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे, जोया हाईवे, रेलवे में कानपुर लाइन और इसके अतिरिक्त भी कई प्रोजेक्ट पर कंपनी अभी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि फर्म का मुख्य कार्यालय जयपुर में है। कंपनी में सेवानिवृत्त आईएएस दिनेश गोयल, महाराष्ट्र के दो, ओडिशा के दो समेत सात डायरेक्टर हैं। कार्रवाई में असिस्टेंट कमिश्रर वंदना सिंह, सुनील डागर, अलका रानी आदि शामिल रहे।
बढ़ रहे बोगस फर्मों से जीएसटी चोरी के मामले
हापुड़ में जीएसटी की चोरी के बड़े मामले पहले भी पकड़े जा चुके हैं। अभी तक फैक्टरियों पर ही कार्रवाई की जा रही थी, पहली बार किसी बड़ी निर्माण कंपनी पर इस प्रकार की कार्यवाही की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह जांच लंबी चलेगी और इसमें बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी जा सकती है।